डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची उपलब्ध कराने को कहा

डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची उपलब्ध कराने को कहा

गाजीपुर । जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक मंगलवार को राइफल क्लब में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, जिला प्रशासन व पत्रकारों के बीच में हुई। इसमें डीएम ने स्थाई समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान जिले के मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची उपलब्ध कराने को कहा, जिसे कार्यालयों, तहसीलों, ब्लाक मुख्यालयों तथा थानों को उपलब्ध कराई जा सके।

माह में होने वाले संपूर्ण समाधान दिवसों पर तहसील स्तर पर उपजिलधिकारी, खंडविकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी व पत्रकारों संग बैठक की जाएगी। जिले की पत्रकारिता सकारात्मक रूप से काम कर ही है। जमीनी हकीकत पत्रकार को मालूम होती है, जिसके माध्यम से जिले की विभिन्न खबरें मिलती रहती हैं, जो जनहित से जुड़ी होती हैं। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी खबरों की जानकारी प्रशासन तक पहुंचते ही उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला, सूचना अधिकारी राकेश, शिवेंद्र कुमार पाठक, विनय कुमार सिंह, श्रीराम जायसवाल, दुर्ग विजय सिंह आदि शामिल रहे। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने