जौनपुर। जनपद में दबंगों द्वारा 1 महिला को और कई लोगों को मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना से वहां हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. पीड़ित परिवार ने जलालपुर पुलिस को जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है
जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र की शादी पुर गांव में गुरुवार की सुबह दबंगों के द्वारा लाठी डंडे से महिला सहित अन्य कई लोगों को मारने और पीटने का मामला सामने आया है. जिसमें वीडियो बनाया गया वह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया और पुलिस के होश उड़ गए. इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी अनिल पाल पुत्र रामवती पालने जलालपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाले दबंग किस्म की दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडे से लैस होकर कुलजीत के दरवाजे पर आकर पीड़ित के पिता पत्नी और बहन को घर से उठकर दौड़ा दौड़ा कर मारना पीटना शुरू कर दिया तथा पीड़ित के पत्नी के गले से सोने की चेन भी छीन ली.
पीड़ित परिवार ने इस प्रकार की घटना की सूचना पुलिस को दी. जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जांच सही पाए जाने को हिरासत में लिया जाएगा. साभार यूपीसीएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें