आजमगढ़ । थाना अतरौलिया अन्तर्गत दिनांक 15.05.22 को रात समय करीब 21.55 बजे अभियुक्तगण द्वारा वादी के पुत्र की गोली मार कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में दिनांक 11.05.2022 को वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 167/22 धारा 34/302 IPC थाना अतरौलिया जिला आजमगढ बनाम पवन कुमार सिंह पुत्र जनार्दन सिंह आदि के पंजीकृत किया गया था।
जिसमें दौराने विवेचना सफल गिरफ्तारी व बरादमगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 171/22 धारा 3/25 A. act व मु0अ0सं0 172/22 धारा 3/25 A. act व मु0अ0सं0 173/22 धारा 3/25 A. act किया गया है।
गिरफ्तारी का विवरण
आज दिनांक 21.05.22 को थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि गुडलक सिंह की हत्या करने वाले मौजूद हैं इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा भोराजपुर फ्लाई ओवर पुल के पास घेराबन्दी कर अभियुक्त 1. अंकुश राजभर पुत्र कमलेश राजभर निवासी गजेन्धर पट्टी भेदौरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ 2. सचिन यादव पुत्र देवव्रत यादव निवासी बेमूडीह किशुनदेव पट्टी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ 3. सुभम राजभर पुत्र वकील राजभर निवासी गजेन्धर पट्टी भेदौरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये तीनों अभियुक्तों से कड़ाई से पूछा गया तो बताये कि ग्राम भेदौरा में हुई सिद्धार्थ सिंह उर्फ गुडलक की हत्या में कुल आठ लोग शामिल थे जिसमें हम तीनों भी शामिल थे। हमारे साथ अन्य पांच व्यक्ति (1) सचिन यादव उर्फ लालू पुत्र दीनानाथ यादव निवासी कटोही थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ (2) अंकुल यादव उर्फ डान पुत्र चन्द्रधारी यादव सा0 मडोही थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ (3) लालू यादव पुत्र सियाराम यादव सा0 मादेपुर थाना- अतरौलिया जनपद आजमगढ़ (4) पवन कुमार पुत्र रामवृक्ष उर्फ फौजदार सा0 शेखपुरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ (5) सत्यम पुत्र रामनारायन सा0 कटोही थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ शामिल थे।
गुडलक को गोली हम लोगों के ललकारने पर अंकुल यादव उर्फ डाॅन ने मारी थी और हम सभी लोग वहां से भाग गये थे। हम लोगों के पास से जो तमंचा कारतूस बरामद हुआ है वह अंकुल ही हम लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए दिया है वह भी यहां पर आने वाला था। पुलिस के पकड़े जाने के डर से सचिन यादव उर्फ लालू किसी मुकदमे में न्यायालय में हाजिर हो गया है।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 171/22 धारा 3/25 A. act थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 172/22 धारा 3/25 A. act थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
3. मु0अ0सं0 173/22 धारा 3/25 A. act थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अंकुश राजभर पुत्र कमलेश राजभर निवासी गजेन्धर पट्टी भेदौरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
2. सचिन यादव पुत्र देवव्रत यादव निवासी बेमूडीह किशुनदेव पट्टी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
3. सुभम राजभर पुत्र वकील राजभर निवासी गजेन्धर पट्टी भेदौरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
पूर्व का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 167/22 धारा 34/302 IPC थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
बरामदगी
तीन अवैध तमंचा 315 बोर
तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर
पुलिस टीम का विवरण
1. SO मदन कुमार गुप्ता।
![]() |
पकड़े गए हत्यारोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें