दबंगों ने खेत में लगे पिलर व ऐंगल उखाड़ कर फेंका,पीड़ित के तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी

दबंगों ने खेत में लगे पिलर व ऐंगल उखाड़ कर फेंका,पीड़ित के तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र मेहनाजपुर गांव के खेत में लगे पिलर व ऐंगल को दबंगों ने उखाड़ कर फेंका दिया।

पूरा मामला जनपद आजमगढ के मेहनाजपुर थाना का हैं।
पीड़ित संदीप गुप्ता का कहना है कि मैं अपने खेत के चारो ओर पिलर व ऐंगल का काम पिछले दो दिनों से करवा रहा हूं जिसकी पैमाइश एसडीएम लालगंज एवं लेखपाल व कानूनगो द्वारा कुछ दिन पूर्व ही किया गया था। उस दौरान तत्कालीन थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह एवं पुलिस बल भी उपस्थित थी और मेरे जमीन पर सीमांकन भी किया गया था। एसडीएम महोदय के कहे अनुसार ही निर्माण का काम हो रहा था।
पीड़ित संदीप गुप्ता का कहना है कि कल शाम को शागिर उर्फ टुनटुन पुत्र नसरू ने कल मेरे साथ बात विवाद किया।
आज सुबह जब मैं अपने खेत में पहुंचा तो कई पिलर जमींदोज कर दिया गया और कुछ पिलर उठा ले गए।
प्रभारी थानाध्यक्ष मेहनाजपुर मोती लाल पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर  मुआयना किया और आश्वासन दिया कि जल्द आरोपियों के ऊपर कार्रवाई होगी।

मौके पर जॉच करती पुलिस टीम

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने