गोंडा । जनपद में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ी कर देने वाली खबर सामने आई है.
क्या है पूरा मामला?
जब पीड़ित महिला का पति हापुड़ से गोंडा आया तो उसकी पत्नी व बहन ने पूरी आपबीती सुनाई जिसके बाद पीड़ित महिला के पति ने थाना उमरी बेगमगंज में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
वहीं पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी का कहना है कि 15 मई को 2 महिलाओं के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है जिसमें तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और खोजबीन शुरु हो गई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि ननद और भाभी के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो आरोपी सिमरोज और बलवान उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस पूछताछ व मोबाइल सीडीआर से पता चला कि भाभी की पहले से बात हो रही थी. वहीं, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
![]() |
पकड़े गए दोनों आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें