प्रेमी ने शादी से किया इंकार, प्रेमिका थाने पहुंच कर न्याय की लगाई गुहार

प्रेमी ने शादी से किया इंकार, प्रेमिका थाने पहुंच कर न्याय की लगाई गुहार

जौनपुर । खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी के शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने शनिवार को थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। शादी से इंकार करने के बाद प्रेमी फरार है।

जानकारी के अनुसार एक गांव की युवती से पड़ोसी गांव के एक युवक से प्रेम हो गया था। दोनों का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि सामाजिक बंधनों को तोड़ दोनों का एक दूसरे से मिलना जुलना शुरू कर दिए। आरोप है कि आरोपित युवक इस बीच युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की कस्में भी खायी। बात दोनों के परिजनों तक पहुंची तो परिजनों ने दोनों की शादी करने का निर्णय ले लिया। इस दौरान प्रेमी ने शादी में एक लाख नगद और बाइक की मांग करने लगा। लेकिन युवती के परिजन दहेज देने को तैयार नहीं हुए। इस पर युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। युवक के शादी से इंकार करने पर युवती परिजनों के संग थाने पहुंच गई। साभार एचटी।

थाने पर न्याय की गुहार लगाती प्रेमिका

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने