जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव में हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मारकर तमंचा हवा में लहराते हुए फरार हो गए। घटना शुक्रवार दिन के लगभग 11 बजे की है कि स्वतंत्र कुमार मिश्रा उर्फ मोनू 28 वर्ष पुत्र सुरेंद्र कुमार मिश्रा अपने बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर मौजूद थे। उसी समय वह पेशाब करने के लिए दुकान के पास स्थित एक नाली के पास गए थे तभी अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक आए और मिश्रा पर एक-एक कर दो फायर झोंक दिया। दोनों फायरो के बाद एक गोली उसके पैर के दाहिने घुटने के नीचे जा लगी। गोली लगते ही स्वतंत्र कुमार मिश्रा उर्फ मोनू मिश्रा जमीन पर गिर पड़ा और दर्द से झटपटाने लगा।
ताबड़तोड़ हुई इस फायरिंग की घटना के बाद मई बाजार में हड़कंप मच गया धड़ाधड़ दुकानें बंद हो गई और अफरा-तफरी का माहौल मच गया। दूसरी तरफ फायरिंग करने वाले बाइक सवार बदमाश हवा में तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल को जिला अस्पताल ले गई जहां से चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए उसे वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है और अपराधियों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।
वैसे भी आए दिन हर्ष फायरिंग की घटनाएं प्रकाश में आई जिसमें पुलिस ने कार्रवाई भी किया कई लोगों को जेल भी भेजा है लेकिन गोली चलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्वच्छ प्रशासन देने का जहां दावा कर रही है वहीं जनपद में लगातार हो रही फायरिंग की घटना से जनपद वासियों में भय व्याप्त है।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें