उन्नाव । बंदियों से मुलाकात करने जेल पहुंचे लोगों से सुविधा शुल्क लेने के मामले में हवलदार को निलंबित कर हरदोई जेल से संबद्ध कर दिया गया। डीजी जेल के निर्देश पर विभागीय जांच शुरू की गई है।
शहर की युवती की हत्या में जेल बंद आरोपियों से रविवार को उनके परिजन व परिचित मुलाकात करने पहुंचे थे। ड्यूटी में तैनात हवलदार श्रीपाल सिंह ने सभी से 300-300 रुपये सुविधा शुल्क लिया, जिस पर हंगामा शुरू हो गया था। किसी ने रुपये लेने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। एक महिला की शिकायत पर प्रभारी जेल अधीक्षक राजीव सिंह ने हवलदार श्रीपाल सिंह को ड्यूटी से हटा दिया था। सोमवार को डीजी जेल आनंद कुमार ने हवलदार को निलंबित कर हरदोई जेल से सम्बद्ध कर दिया। विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें