आजमगढ़ । हाथ में पिस्टल लहराने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी जिलेदार यादव पुत्र बालेश्वर यादव ग्राम फरिहां का रहने वाला है। वह गाड़ी के सामने हाथ में पिस्टल लहराते हुए गाना गा रहा था। इसका वीडियो भी बनाया जा रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई की है। मामला निजामाबाद थाना क्षेत्र का है।
सड़कों पर गाने का शूट कर सोशल मीडिया पर करते हैं अपलोड
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस बारे में एक बात और पता चली कि रवि यादव, जो यूट्यूब पर गाना बजाता है, वह भी इसमें शामिल था। यह लोग सड़कों पर गाने का शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। इससे एक दिन पहले जीयनपुर थाना क्षेत्र में आरकेस्ट्रा के दौरान पिस्टल की नाल से नर्तकियों को पैसा देने का वीडियो वायरल हुआ था। उस मामले में एसपी अनुराग आर्य ने आरोपियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। साभार डीबी।
![]() |
आरोपी युवक |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें