आजमगढ़ । अतरौलिया थाना क्षेत्र के भरौरा गांव में रविवार की रात पौने दस बजे सिद्धार्थ उर्फ गुडलक सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में ले लिया है।
गजेंद्र पट्टी भदौरा निवासी गुडलक के पिता अनिल सिंह ने पांच नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के पीछे कोटे की दुकान का विवाद बताया जा रहा है। इकलौते पुत्र की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। अनिल सिंह कोटे की दुकान चलाते थे। गांव के कुछ लोग विवाद के चलते छह माह पूर्व दुकान को निरस्त करा दिए थे। इसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था।
रविवार की रात गुडलक निमंत्रण में शामिल होने के लिए गए हुए थे। वहीं पर उनकी मोबाइल पर किसी का फोन आया। इस पर वह बुलाए गए स्थान के लिए निकल लिए। इसकी जानकारी पर साथ रहे चचेरे भाई शुभम ने गुडलक के पिता अनिल सिंह को दी। उसके बाद शुभम के बताए गए स्थान पर अनिल भी पहुंच गए, जहां पहले से घात लगाकर बैठे लोगों ने गुडलक के सिर में गोली मार दी। गोली लगने से वह तुरंत जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे, लेकिन तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर फरार हो गए। लोगों की मदद से घायल को अतरौलिया स्थित एक निजी हास्पिटल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता अनिल कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पवन सिंह, सत्येंद्र सिंह, विजय विक्रम सिंह निवासी गजेंद्र पट्टी भदौरा, अंकुश राजभर, शुभम राजभर के अलावा तीन-चार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। कुछ लोगों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि कोटेदार पुत्र की गोली मारकर हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही राजफाश कर लिया जाएगा।
शादी से पहले उठी अर्थी, 30 मई को था तिलक
सिद्धार्थ उर्फ गुडलक सिंह के सिर पर सेहरा बंधने से पहले ही बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इकलौते पुत्र का तिलक 30 मई को होना था, जबकि पांच जून को शादी थी। वह दो बहनों के बीच इकलौते भाई थे। दोनों बहनें, मां के साथ पूरा परिवार शादी को लेकर काफी उत्साहित था, मगर कातिलों के मन कुछ और ही करने की योजना थी। गुडलक की मां लक्ष्मी देवी तथा उनकी दो बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। साभार जेएनएन।
![]() |
मृत युवक ,गुडलक सिंह |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें