हरदोई । लखनऊ से आई एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात बाबू को 10 हजार रुपये घूस लेते दबोच लिया। टीम ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
मथुरा निवासी शिक्षक महेश पिहानी ब्लॉक के जाजू पारा प्राथमिक स्कूल में तैनात है।
वह पिछले डेढ़ साल से निलंबित था। करीब तीन माह पहले ही उसे बहाल किया गया था। उसका करीब सात लाख रुपये एरियर है। वह पिछले कई दिन से एरियर निकलवाने के लिए बीएसए कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। शहर के शहीद उद्यान स्थित डीआई कार्यालय में तैनात नुमाइश पुरवा निवासी बाबू जैनुल ने पूरा एरियर निकालने के एवज में एक लाख चालीस हजार रुपये घूस मांगी थी।
इस पर शिक्षक ने एंटी करप्शन ब्यूरो, लखनऊ में इसकी शिकायत की थी। गुरुवार को टीम ने उन्हें 10 हजार रुपये देकर बाबू को देने भेजा था। सुबह करीब 10 बजे शिक्षक ने जैनुल को 10 हजार रुपये दिए। इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने बाबू को रुपयों के साथ दबोच लिया। टीम ने बाबू के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस को सौंप दिया। शहर कोतवाल बृजैश मिश्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें