हिस्ट्रीशीटर की बेटी की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में एसएचओ सस्पेंड

हिस्ट्रीशीटर की बेटी की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में एसएचओ सस्पेंड

चंदौली । उत्तर प्रदेश के चंदौली के सैयद राजा में हिस्ट्रीशुटर गैंगस्टर कन्हैया को पकड़ने आई पुलिस ने कथित तौर पर उसकी बेटी की पिटाई कर दी। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर की बेटी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

फाइल फोटो

इस मामले में सैयद राजा के SHO को सस्पेंड कर दिया गया है।
लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनकी बेटी पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार वालों की तहरीर पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिया गया हैं।
इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में घायल छोटी बेटी कहती दिखाई दे रही है कि पुलिस ने उन्हें पीटा है, जिसके बाद उसकी बहन की मौत हुई है। वीडियो के वायरल होने के बाद से गुस्साए ग्रामीणों ने सैयदराजा-जमानिया मार्ग को जाम कर दिया है। इतना ही नहीं लड़की की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के पैंथर में सवार होकर एक होमगार्ड की भी पिटाई कर दी।
इस मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को पुलिस कन्हैया के घर छापा मारने पहुंची। उस वक्त घर पर सिर्फ बेटियां मौजूद थी। पुलिस ने पहले तो लड़कियों से कन्हैया के बारे में पूछताछ की, लेकिन जब पुलिस को लड़कियों से कुछ जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने बड़ी बेटी के साथ मारपीट की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जबकि छोटी बेटी बुरी तरह से घायल हो गई। साभार डीएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने