जौनपुर। अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में स्वाट, सर्विलांस प्रभारी व थानाध्यक्ष जफराबाद मय हमराह आपस में जनपद स्तर पर अपराध एवं अपराधियो व जनपद स्तर पर मोबाइल टावर में उपयोग किये जाने वाले बैट्री चोरियों के रोकथाम एवं अनावरण के सम्बन्ध में विचार विर्मश कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ लोग एक काले रंग की स्कार्पियो में मोबाइल टावर की बैटरी जो चोरी की प्रतीत हो रही है को ले जाकर कही बेचने के फिराक में है, और इस समय बेलाव पुल के पास गोमती नदी के किनारे झाड़ियो के बीच मे इकट्ठे है। यदि आप जल्दि करें तो पकड़े जा सकते है।
इस बात पर विश्वास कर पुलिस बल को 4 टीमो में बांट कर अलग-अलग दिशाओ में हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए पकड़ने हेतु बताया गया।
पुलिस बल के द्वारा बैठे हुए व्यक्तियो को चारो तरफ से घेरा बनाकर एक बारगी दबिश देकर घेर घार कर मौके से ही 8 व्यक्तियो को पकड़ लिया गया, जिनके कब्जे से 28 बैट्री तमंचा कारतूस नकदी व स्कार्पियों वाहन बरामद हुआ। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुध्द थाना जफराबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में इस तरह की घटनाओं की पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
#गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.शिवम नाविक पुत्र स्व0 रामानन्द निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर थाना जफराबाद जिला जौनपुर।
2.अरविन्द निषाद पुत्र महेन्द्र निषाद निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर थाना जफराबाद जिला जौनपुर।
3.सुजीत निषाद उर्फ सुशील निषाद पुत्र राजेन्द्र निषाद निवासी मोहिद्दीनपुर थाना जफराबाद जौनपुर।
4.अनिल निषाद पुत्र राम अवतार निषाद निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर थाना जफराबाद जिला जौनपुर।
5.सुनील निषाद पुत्र स्व0 वंशराज निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर थाना जफराबाद जिला जौनपुर।
6.बेचन निषाद पुत्र उमाकान्त निषाद निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर थाना जफराबाद जिला जौनपुर।
7.राजेश निषाद उर्फ जोखन पुत्र भुल्लन निषाद निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर थाना जफराबाद जिला जौनपुर।
8.रामनरेश पुत्र मनीराम चौधरी निवासी ग्राम चिनचिनी थाना वानगाँव जिला पालघर महाराष्ट्र।
#पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0सं0-86/22 धारा-379 भादवि थाना जफराबाद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-90/2022 धारा-379,411,413,419 420, I.P.C भादवि थाना जफराबाद जौनपुर।
3.मु0अ0सं0-91/2022 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना जफराबाद जौनपुर।
4.मु0अ0सं0-199/22 धारा-379 भादवि थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
5.मु0अ0सं0-188/22 धारा-379 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर।
6.मु0अ0सं0-91/22 धारा-379 भादवि थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
7.मु0अ0सं0-152/22 धारा-379 भादवि थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।
8.मु0अ0सं0-221/21 धारा-380 भादवि थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
9. मु0अ0सं0-234/21 धारा-379 भादवि थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
#बरामदगी का विवरण
1.मोबाइल टावर की 28 बैट्री HBL कम्पनी, 1 अवैध तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस। 15,000 रूपया नगद, एक मोबाइल, एक स्कार्पियो काली रंग।
#गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 श्री राजाराम द्विवेदी,थानाध्यक्ष जफराबाद जौनपुर।
2.उ0नि0 श्री आदेश कुमार त्यागी, स्वाट प्रभारी जौनपुर।
3.उ0नि0 श्री रामजनम यादव प्रभारी सर्विलांस जौनपुर।
4. उ0नि0 श्री गोविन्द देव मिश्रा सर्विलांस जौनपुर।
5.उ0नि0 श्री रामजी सैनी, हे0का0 राजेश सिंह सेंगर, का0 शेरबहादुर, का0 अरूण कुमार, का0 सौरभ मिश्रा, का0 परवेज अहमद थाना जफराबाद जौनपुर।
6.हे0का0 संदीप कुमार सिंह, हे0का0 अमित कुमार राय, हे0का0 गोविन्द तिवारी, का0 अजय कुमार, का0 सत्यप्रकाश राय स्वाट टीम जनपद जौनपुर।
7. का0 अमित सिंह, का0 पवन कुमार, का0 विनीत सिंह, का0 आलोक सिंह, सर्विलांस सेल जनपद जौनपुर।
![]() |
पकड़े गए बैट्री चोर |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें