एसपी के आदेश पर विभिन्न प्रकार के अपराध की घटनाओं में लिप्त 11 आरोपियों पर लगा गुंडा एक्ट

एसपी के आदेश पर विभिन्न प्रकार के अपराध की घटनाओं में लिप्त 11 आरोपियों पर लगा गुंडा एक्ट

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में जनपद में लगातार अपराध पर नियंत्रण करने के लिए प्रयास में जुटी है। इसी क्रम में विभिन्न प्रकार के अपराध की घटनाओं में लिप्त 11 आरोपियों पर पुलिस की ओर से गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।

जिसमें थाना कंधरापुर के दो राहुल निषाद निषाद निवासी गयासपुर, पवन राय निवासी आखापुर, मेंहनगर के दो अब्बू सोफियान उर्फ सोनू मिया पुत्र अकरम साकिम वार्ड नंबर 10, हरिवंशनगर, दीपक सोनकर साकिम बसिला, बरदह थाने के एक अनिल सरोज निवासी परसौली, महराजगंज थाने के दो भीम यादव निवासी नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम, कमलदेव तिवारी निवासी महेशपुर, बिलरियागंज थाने के एक कामरान निवासी जयराजपुर, तहबरपुर का एक रवि यादव निवासी मंझारी, पवई थाने का एक चंद्रेश यादव निवासी अंडिका और सरायमीर थाने के शब्बू उर्फ फकरे आलम निवासी नोनानी शामिल हैं। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने