लखनऊ । यूपी सरकार ने आज सुबह 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। तबादलों की सूची में डीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। सुलतानपुर में तैनात विपिन कुमार मिश्रा का चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा में डीआईजी के रूप में तबादला किया गया है।
आईपीएस एसके भगत को चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है। आईपीएस राकेश प्रकाश सिंह को सीतापुर से मीर्जापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाकर भेजा है।
इन अधिकारियों का किया गया तबादला👇
-विपिन कुमार मिश्रा बने डीआईजी चित्रकूट धाम.
-एस के भगत बने आईजी भवन एवं कल्याण यूपी पुलिस लखनऊ.
-राकेश प्रकाश सिंह बने डीआईजी मिर्जापुर.
-सुशील घुले बने एसपी सीतापुर.
-अविनाश पांडे बने एसपी मऊ.
-आरके भारद्वाज बने डीआईजी बस्ती.
-राजेश मोदक बने आईजी सीबीसीआईडी लखनऊ.
-अमरेंद्र प्रसाद सिंह बने डीआईजी अयोध्या.
-कविंद्र प्रताप सिंह बने आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ.
-यशवीर सिंह बने एसपी सोनभद्र.
-अमित कुमार आनंद बने एसपी सिद्धार्थनगर.
-सूर्यकांत त्रिपाठी बने एसपी वाराणसी ग्रामीण.
-अमित वर्मा बने डीआईजी एसआईटी मुख्यालय लखनऊ.
-सोमेन बर्मा बने एसपी सुल्तानपुर.
-सुभाष चंद्र दुबे बने डीआईजी ट्रैफिक निदेशालय लखनऊ.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें