उपचुनाव निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित रहे 171 कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

उपचुनाव निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित रहे 171 कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

आजमगढ़ । लोकसभा उपचुनाव निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित रहे 171 कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने निर्देश जारी किए हैं।

लोकसभा आजमगढ़ का उपचुनाव 23 जून को जिले के कुल 1149 मतदान केंद्र पर मतदान हुआ। उक्त केंद्रों पर मतदान कराने के लिए मतदान कार्मिकों की तैनाती की गई थी लेकिन कई कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए। सख्ती बरतने पर कुछ कर्मचारी तो ड्यूटी पर आ गए थे लेकिन 171 कर्मी नहीं आए। इन लोगों को निर्वाचन कंट्रोल रूम द्वारा फोन कराने पर या तो फोन बंद पाया गया या फोन नहीं उठाया गया। जिससे स्पष्ट है कि ये लोग भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दायित्वों के प्रति संवदेनशील नहीं है। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने संबंधित विभागाध्य्क्षों को इनके विरूद्घ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत विभागीय कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं।

मुख्य विकास अधिकारी, आनंद कुमार शुक्ला

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने