25 वर्षीय युवक को 47 साल की महिला से हुआ प्यार,पत्नी के सामने बोला मै इसे नही छोड़ सकता चाहें जाना पड़े जेल

25 वर्षीय युवक को 47 साल की महिला से हुआ प्यार,पत्नी के सामने बोला मै इसे नही छोड़ सकता चाहें जाना पड़े जेल

आगरा । बेलनगंज का ही रहने वाले 25 वर्षीय युवक 47 साल की प्रेमिका के चक्कर में अपने पांच वर्षीय बेटे और पत्नी को छोड़कर लिव इन में रह रहा है. पत्नी का आरोप है कि आवास विकास की रहने वाली महिला अपनी 21 वर्षीय बेटी को साथ लेकर उसके पति के साथ रहती है. परामर्श केंद्र पहुंची

महिला ने कहा कि पहले पति आगरा में ही किराए के मकान में रहता था. उसे इस बात की जानकारी ही नहीं हो पाई, लेकिन उसके अफेयर की जानकारी होने पर पति महिला को अपने साथ लेकर जयपुर चला गया. अब आने को तैयार नहीं है. महिला ने न्याय की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि उसे अपने बेटे के लिए न्याय चाहिए.

युवक की पत्नी ने काउंसलरों को बताया कि घर में विधवा सास, मैं और बच्चा है. ससुर की मौत के बाद अब आर्थिक संकट भी है. प्रभारी कमर सुल्ताना का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है. एक काउंसिलिंग भी हो गई है. रिश्ते न बिगड़े इसकी कोशिश की जा रही है. अगर पति नहीं मानता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल काउंसलिंग की जा रही है. साभार एलआर।

फोटो साभार, एचटी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने