जौनपुर। अपना नाम बदलकर आम जीवन जी रहे एक 25 हजार रूपये के इनामी कुख्यात बदमाश को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपी के ऊपर दो हत्या, गैगस्टर, गुण्डा एक्ट समेत कुल आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमें दर्ज है। उसने अपना आधार कार्ड समेत अन्य सरकारी दस्तावेज भी फर्जी बनवा रखा है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस रिलिज में बताया कि एसपी अजय कुमार शाहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष सिकरारा अपनी टीम के साथ थाने का हिस्ट्रीशीटर सुनील उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय निवासी ताहिरपुर की तलास की गया तो वह अपना नाम तथा पहचान छिपाकर ओम उपाध्याय पुत्र गंगदेव के नाम से फर्जी कूटरचित दस्तावेज व आईडी बनाकर रह रहा था। आरोपी को हिरासत में लेकर तस्दीक कराया गया तो पता चला कि यह ओम उपाध्याय नही बल्की थाने का हिस्ट्रीशीटर सुनील उपाध्याय है इसके ऊपर एसपी ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा है।
सुनील उपाध्याय का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 55/07 धारा 342 भा0द0वि0 थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
2.मु0अ0स0 38/12 धारा 110 जी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
3. मु0अ0सं0 598/14 धारा 394/302 भा0द0वि0 थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
4.मु0अ0सं0 312/04 धारा 302 भा0द0वि0 थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
5.मु0अ0सं0 602/15 धारा 3(1) यूपी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
6.मु0अ0स0 570/15 धारा 3(1) गुण्डा अधि0 थाना सिकरारा जौनपुर
7.मु0अ0स0 148/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना सिकरारा जौनपुर
बरामदगी
1.आधार कार्ड कूट रचित जिसमे अभियुक्त सुनील उपाध्याय की फोटो तथा नाम सुनील उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय नि0 ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर के स्थान पर ओम उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय नि0 ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर अंकित है ।
2.पैन कार्ड कूट रचित जिसमे अभियुक्त सुनील उपाध्याय की फोटो तथा नाम सुनील उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय नि0 ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर के स्थान पर ओम उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय नि0 ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर अंकित है ।
3.वोटर कार्ड कूट रचित जिसमे अभियुक्त सुनील उपाध्याय की फोटो तथा नाम सुनील उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय नि0 ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर के स्थान पर ओम उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय नि0 ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर अंकित है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य
1.थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
2.उ0नि0 विजय शंकर यादव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
3.हे0का0 जितेन्द्र पाण्डेय, थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
4.का0 अजय राव, थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
5.का0 रोहित कुमार सिकरारा जनपद जौनपुर।
![]() |
पकड़ा गया कुख्यात बदमाश |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें