फतेहपुर । सदर कोतवाली की महिला हेल्प डेस्क से 25 जून की देर शाम किशोरी को उसके अपहरण का आरोपित युवक फिर भगा ले गया। पुलिस इस मामले को दबाकर खोजबीन करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
रविवार की शाम पुलिस ने किशोरी, आरोपित युवक और दो महिला सिपाहियों समेत 11 के विरुद्ध साजिश के तहत कोतवाली से भगाने का मुकदमा दर्ज किया। लापरवाही बरतने में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने दो महिला सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपितों में युवक के पिता, मौसा समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
शहर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय कक्षा 11 की छात्रा नौ जून को लापता हो गई थी। किशोरी के पिता ने सैदाबाग कोतवाली के दीपक के विरुद्ध अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताते हैं कि पुलिस के छापेमारी के बढ़ते दबाव से 24 जून की शाम किशोरी सदर कोतवाली आ गई। 25 जून को कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल चेकअप करवाकर बाल कल्याण समिति में पेश किया। इसके बाद देर शाम किशोरी को कोतवाली लाया गया। किशोरी को महिला हेल्प डेस्क में तैनात सिपाही सोनम और लक्ष्मी देवी की सिपुर्द कर दिया गया।
हेल्प डेस्क में शिकायतें सुनने में हो गईं थीं मशगूल
महिला हेल्प डेस्क में कुछ अन्य महिलाएं शिकायतें लेकर आ गईं, जिस पर महिला सिपाही उनकी शिकायतें सुनने लगीं। इस बीच अगवा का आरोपित युवक, स्वजन के साथ आया और महिला हेल्प डेस्क के पास से किशोरी को भगा ले गया। कुछ देर बाद जब महिला सिपाहियों की नजर पड़ी तो किशोरी लापता थी। जानकारी होने के बाद पुलिस ने आरोपित और किशोरी की तलाश शुरू की, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा।
शहर कोतवाल ने दर्ज कराई एफआइआर
शहर कोतवाल अमित कुमार मिश्रा ने किशोरी, युवक दीपक, इसके पिता ओमप्रकाश, मां माया देवी, बहन, मौसा अशोक कुमार लोधी निवासी , शत्रुघन लोधी निवासी मऊ दिनेश कुमार, मयंक निवासी मसवानी, महिला सिपाही सोनम और लक्ष्मी देवी के विरुद्ध साजिश के तहत पुलिस अभिरक्षा से सदर कोतवाली के भागने का मुकदमा कायम कराया है।
प्रेमी के पिता समेत तीन को भेजा जेल
विवेचक प्रभुनाथ यादव ने बताया कि नामजद आरोपितों में ओमप्रकाश, मयंक व अशोक कुमार लोधी को सोमवार लोधीगंज बाईपास से गिरफ्तार कर लिया गया। इन तीनों को जेल भेज दिया गया है।
-ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में महिला सिपाही सोनम और लक्ष्मी देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। किशोरी व अन्य आरोपितों की तलाश में संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। साभार जेएनएन
दिनेशचंद्र मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें