सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं,30 करोड़ लागत कि भूमि जिला प्रशासन ने लिया कब्जे में, रडार पर और भी स्कूल

सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं,30 करोड़ लागत कि भूमि जिला प्रशासन ने लिया कब्जे में, रडार पर और भी स्कूल

जौनपुर। सरकारी भूमि पर कूटरचित तरीके से कब्जा कर और नाम दर्ज कराकर स्कूल खोलने का मामला सामने आया है। इससे जुड़े एक मामले में सदर तहसील प्रशासन ने बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई की है।

नगरपालिका क्षेत्र के सिहीपुर में 30 करोड़ रुपये लागत से कब्जा किए गए छह बीघा जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही इस आशय का प्रशासन ने बोर्ड भी लगवा दिया है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो प्रशासन के रडार पर ऐसे कई और भी स्कूल है, जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई का प्रशासन मूड बनाया है।
लाइन बाजार में नगरपालिका क्षेत्र के सिहीपुर में 30 करोड़ लागत कि भूमि को अपने कब्जे में लिया गया था।

इस भूमि पर जनक कुमारी जूनियर हाईस्कूल के नाम से वहां कुछ कमरों में स्कूल चल रहा था। पूर्व में यह भूमि सरकारी भूमि दर्ज रही, जिस पर फर्जी तरीके से अपना नाम चढ़वा लिया गया था। इसे धारा 38 के अंतर्गत उपजिलाधिकारी न्यायालय सदर द्वारा उपरोक्त खाते से खारिज करके पुन: सरकार के खाते में दर्ज किया गया। इसके बाद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल की अगुवाई में टीम बृहस्पतिवार की दोपहर मौके पर गई।

जहां प्रशासन ने अपना बोर्ड लगवा दिया। बेदखली की कार्रवाई शुरू करने की बात कही। वहीं, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस 1234 वर्गमीटर (छह बीघा) की भूमि पर भविष्य में सार्वजनिक हित में सरकारी कार्यों में उपयोग में लाया जाएगा। वर्तमान स्कूल सत्र समाप्त होने पर इसकी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने