अग्निपथ योजना के विरोध में सिकरारा व बदलापुर क्षेत्र में सरकारी संपत्ति जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए की वसूली की प्रक्रिया शुरू

अग्निपथ योजना के विरोध में सिकरारा व बदलापुर क्षेत्र में सरकारी संपत्ति जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए की वसूली की प्रक्रिया शुरू

जौनपुर। सिकरारा थाना अंतर्गत लाला बाजार में बीते 18जून को सेना में भर्ती की नई योजना "अग्निपथ" के विरोध में उपद्रवियों द्वारा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सरकारी बस व उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के  सरकारी वाहन में तोड़फोड़ व आगनजी करके सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई थी, घटना के सम्बन्ध में थाना सिकरारा पर 06 अभियोग बनाम 79 नामजद व 250 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कर घटना में संलिप्त 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था व शेष नामजद व अज्ञात अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु NBW वारंट जारी कराया जा  रहा है।

इसी तरह थाना बदलापुर में भी "अग्निपथ" योजना के विरोध में उपद्रवियों द्वारा सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई थी जिसमें 3 अभियोग बनाम 36 नामजद व 150 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कर घटना में शामिल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
नामजद व अज्ञात अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु NBW वारंट जारी कराया जा रहा है। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। इन दोनों घटनाओं में परिवहन निगम की बस व पुलिस की गाड़ियों के साथ हुई तोड़फोड़ व आगजनी कर  कर क्षति पहुंचाई गई थी। जिसकी कीमत का आकलन कराया गया, अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख आंकलित हुई है। अभी कुल मिलाकर 40 लाख रुपये के वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।
उपरोक्त दोनों घटनाओं में जिसके नाम प्रकाश में आ रहे हैं उनके खिलाफ NBW वारंट जारी कराया जा रहा है।

 अलग घटनाओं की तस्वीर

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने