60 वाहन चालको (संविदा) के नौकरी का सुनहरा अवसर, जानें योग्यता

60 वाहन चालको (संविदा) के नौकरी का सुनहरा अवसर, जानें योग्यता

जौनपुर। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जौनपुर डिपो विजय श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि संविदा चालकों के नौकरी हेतु न्यूनतम योग्यता - लंबाई 5 फुट 3 इंच, उम्र 23 वर्ष 6 महीना, योग्यता आठवीं पास, देय भुगतान 1.59 प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा।

प्रति माह 22 दिन ड्यूटी 5000 किलोमीटर करने पर रुपया 3000 प्रोत्साहन, पीएफ/रात्रि भत्ता प्रोत्साहन एवं रुपया 5 लाख का दुर्घटना बीमा किया जाएगा।
इसके लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जौनपुर डिपो के मोबाइल नंबर 9839735499, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी जौनपुर डिपो के मोबाइल नंबर 9721939865 एवं सीनियर फोरमैन जौनपुर डिपो के मोबाइल नंबर 9451650602 पर 25 जून 2022 से पूर्व संपर्क किया जा सकता है।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने