9 साल की मासूम हुई हैवानियत की शिकार, पुलिस फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के सहारे आरोपी के पहचान मे जुटी

9 साल की मासूम हुई हैवानियत की शिकार, पुलिस फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के सहारे आरोपी के पहचान मे जुटी

जौनपुर । जिले में 9 साल की बच्ची से प्रयागराज के लड़के ने रेप किया। वो गांव में ही आई एक बारात के साथ आया था। बच्ची को रेप से पहले लड़के ने चाकलेट और बिस्किट खिलाया। फिर, अकेलेपन का फायदा उठा लिया।

सुबह बच्ची बारात के आयोजन से 300 मीटर दूर बेसुध मिली। बारात में आए लोगों से पूछताछ की जा रही है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के सहारे भी आरोपी की पहचान का प्रयास जारी हैं। अब बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरिंदगी करने वाले की पहचान के लिए पुलिस बारात के वीडियो बच्ची को दिखा रही है।

अब तक 24 से ज्यादा आयोजन में शामिल लोगों से पूछताछ की गई है। क्षेत्राधिकारी बदलापुर शुभम तोदी ने बताया कि सुजानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में प्रयागराज से बारात आई हुई थी। इसी दौरान नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने में आया है। बच्ची युवक को लेकर दुकान पहुंची। युवक ने दुकान से गुटखा और सिगरेट खरीदा और बच्ची को भी नमकीन-बिस्कुट दिलाया। लौटते वक्त सुनसान जगह पर युवक ने बच्ची का मुंह दबाकर उसके साथ रेप किया।

हालत बिगड़ने पर बच्ची को वहीं पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस 24 से ज्यादा बारातियों और रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला सुजानगंज थानाक्षेत्र के एक गांव का है। सोमवार रात यहां पर प्रयागराज से बारात आई थी। परिजनों के मुताबिक, बारात में शामिल एक युवक पड़ोसी के घर गया। उसने आसपास दुकान के बारे में जानकारी ली। इस दौरान 9 साल लड़की ने घर के पास ही दुकान होने की बात बताई। युवक ने बच्ची से कहा- मैं नया हूं, साथ चलकर दुकान दिखा दो। साभार टीएम।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने