घर से सूरत के लिए निकली तीन लड़कियां गायब,पुलिस ने अपहरण का मुकदमा किया दर्ज

घर से सूरत के लिए निकली तीन लड़कियां गायब,पुलिस ने अपहरण का मुकदमा किया दर्ज

प्रयागराज । जिले के अल्लापुर से एक साथ तीन लड़कियां गायब हो गईं। उनका मोबाइल बंद हो गया। इससे दो परिवारों में कोहराम मचा रहा। नाबालिग लड़कियों के गायब होने पर जार्जटाउन पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया।

सर्विलांस की मदद से पुलिस ने कॉल डिटेल की पड़ताल की तो पता चला कि लड़कियों ने ट्रैवेल्स एजेंट से टिकट बुक कराया था। पुलिस की सक्रियता से सूरत जा रहीं लड़कियां एमपी में ट्रेस हो गईं। जार्जटाउन पुलिस अब उन्हें वापस लाने गई है।

अल्लापुर की दो चचेरी बहनों समेत तीन किशोरियां तीन जून की शाम को गायब होने से उनके परिजन जार्जटाउन थाने पहुंच गए। उन्होंने बताया कि किशोरियां लापता हैं। पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल मंगाई। एक नंबर ट्रैवेल्स एजेंसी का था। पुलिस ने एजेंसी संचालक विजय दुबे से जानकारी ली तो पता चला कि तीनों लड़कियों ने बस से सूरत के लिए टिकट बुक कराया था। पुलिस ने चालक और परिचालक से संपर्क किया। उस वक्त तक बस एमपी पहुंच चुकी थी। चालक को जार्जटाउन पुलिस ने फोन कर बताया कि किसी भी थाने में जाकर उनसे बात कराए। धरा जिले के नौगांव थाने की पुलिस के पास बस चालक पहुंचा और बात कराई। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने