नोएडा में आयोजित स्केटिंग रेस प्रतियोगिता में अनुप्रिया व आरव ने जीता गोल्ड मेडल

नोएडा में आयोजित स्केटिंग रेस प्रतियोगिता में अनुप्रिया व आरव ने जीता गोल्ड मेडल

 संदीप गुप्ता-तेजीबाज़ार

जौनपुर । तेजीबाज़ार थाना क्षेत्र के मरगूपुर प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने किया कमाल।

नोएडा स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अनुप्रिया यादव व आरव यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।  मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा में हुए स्केटिंग रेस प्रतियोगिता में हजारों बच्चों ने प्रतिभाग किया, स्टेट लेबल की इस प्रतियोगिता में तेजीबाज़ार क्षेत्र के मरगूपुर प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा तीन की छात्रा अनुप्रिया यादव तथा इसी विद्यालय में शिक्षक के तौर पर कार्यरत रमेश यादव के पुत्र आरव यादव जो कि जिले में स्थित प्राइवेट विद्यालय में कक्षा सात का छात्र है इन दोनों बच्चों ने नोएडा में आयोजित हुए स्केटिंग रेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है।

गोल्ड मेडल विजेता

इस संबंध में आरव के पिता अध्यापक रमेश यादव ने बताया कि तीन से पांच जून तक नोएडा स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पांच सौ मीटर, एक किलोमीटर व डेढ़ किलोमीटर के स्केटिंग रेस प्रतियोगिता में आरव यादव ने तीन गोल्ड मेडल जीता वही  अनुप्रिया यादव ने पांच सौ मीटर में सिल्वर व एक किलोमीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतकर जहां अपने विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है वही पूरे प्रदेश का इन दोनों बच्चों ने नाम रोशन कर दिया। इस जीत के लिए प्रधानाध्यापक व सभी अध्यापकों ने धन्यबाद दिया। विरभानपुर बक्शा निवासी अध्यापक रमेश सिंह ने आरव यादव द्वारा जीते गये तीन गोल्ड मेडल पर फुले नही समा रहे है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इसके पहले भी हुए स्केटिंग रेस प्रतियोगिता में इन्ही बच्चों ने मेडल जीता था।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने