सलमान खान के हत्या की हो चुकी थी पूरी तैयारी,हथियार लेकर घर तक पहुंच गया था शार्पशूटर

सलमान खान के हत्या की हो चुकी थी पूरी तैयारी,हथियार लेकर घर तक पहुंच गया था शार्पशूटर

मुंबई । सलमान खान  के पिता सलीम खान को पिछले दिनों एक धमकी भरा ख़त मिला था, जिसमें उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी। ख़त में लिखा गया था कि वे सलमान और सलीम का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करेंगे। उसके बाद से पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है। अब इस मामले में चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक शार्पशूटर सलमान को मारने के उनके घर के बाहर तक पहुंच गया था। अगर सलमान को मुंबई पुलिस की सुरक्षा न मिली होती तो वह अपने मकसद में कामयाब हो जाता।

#ऐसे बाल-बाल बच गए सलमान खान
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक़, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के एक संदिघ को सलमान को मारने के लिए भेजा था। यह शख्स एक मोडिफाइड हॉकी में छोटा हथियार छुपाकर सलमान के घर के बाहर तक पहुंच गया था। उसने सलमान को मारने की कोशिश भी की थी, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। क्योंकि पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़े जाने के डर से ऐन मौके पर पीछे हट गया।

बताया जा रहा है कि जिस रोज़ वह शार्पशूटर सलमान पर निशाना साधे उनके घर के बाहर मौजूद था, उस रोज मुंबई पुलिस का एक एस्कॉर्ट उनके साथ था। क्योंकि सलमान को उस दिन एक प्राइवेट फंक्शन अटेंड करना था। जब शार्पशूटर ने पुलिस अधिकारी को देखा तो वह डर गया और उसने अपने साथी के साथ वहां से वापस जाने में ही भलाई समझी।
#पुलिस को बिश्नोई गैंग ने कुछ और ही बताया
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस के हवाले से रिपोर्ट्स कहा गया था कि सलमान के नाम धमकी वाला ख़त छोड़ने के लिए तीन लोग जालौर, राजस्थान से मुंबई आए थे। पुलिस ने यह भी कहा था कि ये तीनों लोग ख़त छोड़ने के बाद जेल में बंद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के संदिग्ध सौरभ कांबले से भी मिले थे। पुलिस के मुताबिक़ सौरभ महाकाल ने यह सब जानकारी उन्हें दी थी। सौरभ ने पुलिस को यह भी बताया था कि सलमान को धमकी देने के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मकसद फिरौती मांगना था। साभार एएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने