धोखेबाज प्रेमी का पुलिस ने थाने में कराई शादी,चार साल तक शादी का प्रलोभन देकर कर रहा था यौन शोषण

धोखेबाज प्रेमी का पुलिस ने थाने में कराई शादी,चार साल तक शादी का प्रलोभन देकर कर रहा था यौन शोषण

रामगढ़  । रामगढ़ थाना क्षेत्र के धोबा पंचायत अंतर्गत जोगिया गांव की मीनू मरांडी की शिकायत के बाद पुलिस सख्त हुई तो धोखा देने वाला प्रेमी थाना में उससे शादी के लिए तैयार हो गया।

पुनसिया गांव के निमाय टुडू ने मंगलवार को रामगढ़ थाना परिसर में भरी पंचायती में दोनों परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली। पहले निमाय अपनी प्रेमिका से शादी करने से इंकार कर रहा था। मंगलवार को पंचायती के दौरान समाजसेवी ललन कुमार एवं पुलिस के दबाव में युवक शादी के लिए तैयार हो गया। इसके बाद मीनू मरांडी की मांग में सिंदूर डालकर पत्नी बना लिया।

बता दें कि मीनू ने थाना में आवेदन देकर प्रेमी पर चार साल तक शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। आवेदन में कहा कि वह और निमाय चार साल से प्रेम करते हैं। पत्नी का दर्जा देने के बाद अब वह शादी से मुकर गया है। सात जुलाई को वह किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। मीनू ने पुलिस को आवेदन देकर शादी रुकवाने एवं करवाने का अनुरोध किया है। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को निमाय एवं उसके परिवार वालों को रामगढ़ थाना बुलाया और स्वजन की रजामंदी से दोनों की शादी करा दी। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने