गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले में इंडियन गैस एजेंसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार जिले के नेवादा का रहने वाला है। जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के गोरखनाथ ने 30 दिसम्बर 2020 को साइबर थाने का सूचना दी की किसी ने गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 13 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर लिया है। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406 भादवि व 66 डी आई.टी. एक्ट थाना फूलपुर में पंजीकृत किया गया।

मामले की विवेचना में लगी साइबर टीम
मामले का खुलासा करने के लिए जिले के एसपी अनुराग आर्य व साइबर क्राइम की एसपी त्रिवेणी सिंह ने तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए जब मामले की विवेचना शुरू की तो आपोपी के लोकेशन प्रदेश के बाहर मिल रही थी। मामले के खुलासे में लगी टीम को इस मामले में आशुतोष कुमार पुत्र विजय प्रसाद थाना वासलीगंज जिला नेवादा बिहार का नाम प्रकाश में आया। पुलिस टीम ने लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त आशुतोष कुमार ने बताया की मेरे गाव के बगल का निशांत कुमार पुत्र जीतेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम हथियारी थाना पकरीबरवा जिला नेवादा बिहार इस गैंग का मुख्य सरगना है। जो गैस एजेंसी व् पेट्रोल पंप की फर्जी वेबसाइट बनवाकर ऑनलाइन फॉर्म भरवाता है। फिर उन्हें गैस एजेंसी पेट्रोल पंप की फर्जी डॉक्यूमेंट देकर लोगो से धोखाधड़ी करते है। निशांत कुमार इसी धोखाधड़ी में अभी जेल में बंद है। मैं और मेरे चाचा कौशल कुमार सहित कई अन्य लोग इस फ्राड में शामिल हैं, जो भी पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने