जौनपुर । बरसठी थाना क्षेत्र के परियत बाजार में सोमवार की रात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
परियत बाजार निवासी फैजू उर्फ असलम (45) नए मकान का निर्माण करा रहे थे। वहीं एक कमरा किराए पर लेकर अपनी पत्नी और तीन बच्चियों के साथ रहते थे। सोमवार की रात फैजू उर्फ असलम नए मकान में पहली बार सोने के लिए गए थे सुबह जब वह नहीं उठे तो परिजन मकान पर गए तो पंखे के क्लिप के सहारे रस्सी के फंदे पर झूल रहे थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर आसपास के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। बरसठी थाना प्रभारी दिनेश कुमार कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी मिलेगी। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें