ससुर बना असुर, विधवा बहू के साथ एक साल से कर रहा था दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया केस

ससुर बना असुर, विधवा बहू के साथ एक साल से कर रहा था दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया केस

कोटा । रिश्तों की डोर कब टूट जाए, कब उलझ जाए ये नहीं कहा जा सकता. रिश्तों के इस ताने-बाने में अपने ही जीवन को नरक बना देते हैं. सास, ससुर, बहू के इन रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला कोटा से सामने आया है, जहां ससुर द्वारा अपनी बड़ी बहू से दुष्कर्म और छोटी से छेडछाड़ करने के मामले में बहुओं द्वारा आरके पुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बहुओं द्वारा आरके पुरम थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि 50 साल के ससुर ने अपनी विधवा बहू के साथ जिंदा जला देने की धमकी देकर एक साल तक बालात्कार किया. छोटी बहू को अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए उसका हाथ पकड़ जबरदस्ती करने की कोशिश की, लेकिन वह बचकर निकल गई. इसकी शिकायत उसने अपने पति से की लेकिन उसने भी उसकी नहीं सुनी. पुलिस ने सच्चाई तक पहुंचने के लिए बड़ी बहू का शुक्रवार को मेडिकल करवाया.

सौतेली सास ने बड़ी बहू को ससुर के पास कमरे में ले जाकर लगा दी कुंडी
मध्य प्रदेश की रहने वाली 26 साल की पीड़िता की शादी कोटा में करीब 10 साल पहले हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, इसी दौरान 11 महीने पहले पति की टीबी की बीमारी के चलते मौत हो गई. पीड़िता ने बताया कि ससुर कुछ समय से उस पर बुरी नजर रख रहा था. पति की मौत के करीब एक महीने बाद जब वह घर का काम कर रही थी, इसी दौरान उसकी सौतेली सास ने उसे ससुर के कमरे में ले जाकर बाहर से कुंडी बंद कर दी. ससुर ने शराब के नशे में उसके साथ रेप किया और धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे और उसके बच्चों को जिंदा जला देगा.

पीड़िता ने जब यह बात अपनी सास को बताई तो सास ने उसके साथ मारपीट की और चुप रहने के लिए कहा. पीड़िता का मोबाइल भी ले लिया. कुछ दिन बाद ससुर शराब के नशे में पीड़िता के कमरे में घुस गया और उसके साथ फिर से रेप किया. पीड़िता ने बताया कि ससुर ने कई बार उसके साथ रेप किया. उसका पूरा परिवार एमपी रहता है. घरवालों से बात नहीं करने दी जाती. हाल में उसके घर वाले उसे लेने आए तब पीड़िता ने उन्हें आपबीती बताई, जिसके बाद पीड़िता को लेकर परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया.

छोटी बहू से छेड़छाड़
बड़ी बहू के साथ हुई घटना की भनक छोटी बहू को थी, ससुर ने छोटी वाली बहू को भी निशाने पर लिया और उसका हाथ पकड़ लिया लेकिन वह वहां से बचकर निकल गई. 22 साल की पीड़िता की शादी को करीब 5 साल हो गए हैं. पीड़िता ने बताया कि सास ने उसे ससुर को चाय देने के लिए कहा. वह चाय देने गई तो ससुर ने उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ की. पीड़िता ने अपने पति को इस बारे में जानकारी दी तो पति ने उल्टा उसे उसके मायके छोड़ दिया और अपनी जुबान बंद रखने के लिये कहा.

छोटी बहू ने बड़ी के घर वालों को फोन कर दी जानकारी
पीड़िताओं ने बताया कि ससुराल वाले घर में एक-दूसरे से भी बात नहीं करने देते थे. बड़ी बहू के साथ क्या हो रहा है, छोटी बहू को जानकारी लग गई थी, लेकिन छोटी बहू के बारे में ही इतनी बातें कर दी गई कि कोई उसकी बात पर भरोसा न करे. छोटी बहू ने बताया कि सौतेली सास दोनों बहू को भी आपस में बात नहीं करने देती थी. जब उसका पति उसे छोड़ कर गया तो उसने बड़ी बहू के घरवालों का नंबर पता कर उन्हें फोन किया और ससुराल में हो रही घटनाओं के बारे में बताया, जिसके बाद उसके घर वाले उसे लेने के लिए पहुंचे.

ससुर के दो पत्नियां, एक दिमागी बीमार
आरोपी ससुर के दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी दिमागी रूप से बीमार है. ऐसे में उसने कई साल पहले दूसरी शादी कर ली थी. आरोप है कि दूसरी पत्नी ही बहुओं से गलत काम करवा रही थी. साभार एबीपी न्यूज।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने