सीतामढ़ी । थाना क्षेत्र के भुतहा गांव में बेटे ने अपनी मां को पीट-पीटकर मार डाला। नागेश्वर राय की पत्नी मरनी देवी (62) गांव के पश्चिम अपनी नतनी चमेली एवं अन्य ग्रामीणों के साथ भैंस चराने सरेह में गई हुई थी।
पीछा करके मरनी के बेटे सुरेंद्र राय ने डंडे से मारकर मौत के घाट उतार दिया। जहां उस अधेड़ महिला की मौत हुई वो जगह सुरसंड थाना क्षेत्र के बघारी गांव में पड़ता है। डीएसपी विनोद कुमार एवं थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया। पता चला कि सुरेंद्र अपनी पत्नी के वियोग में विक्षिप्त है। पुलिस ने आरोपित पुत्र को सुरसंड-पुपरी पथ से गिरफ्तार कर लिया। उसको सुरसंड थाने के हवाले कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपित शादी के बाद दो-तीन साल के लिए लापता हो गया था। न घर पर फोन करता न पत्नी की खोज-खबर लेता। अनहोनी की आशंका से ससुरालियों ने अपनी पुत्री की शादी दूसरी जगह कर दी। इस बीच सुरेंद्र घर लौट आया। पत्नी की दूसरी शादी का उसको पता चला तो वह सदमे में चला गया। पत्नी के वियोग में इधर-उधर भटकता। वह अपने माता-पिता को इस बात के लिए दोषी मानने लगा। उसको लगने लगा कि घरवालों की प्रताड़ना से लड़की ने दूसरी शादी कर ली है। इसी सोच में वह पागलों ही हरकत करता और बुरी लतों का आदि हो गया। नशापान भी करने लगा था। माता-पिता के साथ मारपीट एवं गाली-गलौच करना आए दिन की बात हो गई थी। आखिरकार उसका प्रतिशोध उसकी मां की हत्या के रूप में सामने आया। साभार जेएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें