सिर कूंचकर की गई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,तीन लोग गिरफ्तार

सिर कूंचकर की गई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,तीन लोग गिरफ्तार

जौनपुर। जलालपुर थाना जनहित महाविद्यालय के पास शुक्रवार 10 जून की सुबह मिले युवक के शव मामले में मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया है। एएसपी सिटी डा. संजय कुमार के मुताबिक प्रेम प्रसंग में युवक की सिर कूंचकर हत्या की गई थी।

इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जनहित महाविद्यालय के पास शुक्रवार 10 जून की सुबह साढ़े सात बजे अज्ञात युवक के शव मिलने की आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जेब में रखे आधार कार्ड से मृत युवक की पहचान मुकेश बिंद के रूप में हुई थी, जो सरायख्वाजा थाना क्षेत्र का निवासी था। पुलिस को शव देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी ने सिर ने कूंचकर हत्या कर दी थी। शक के आधार पर पुलिस ने इस मामले में परिजनों से जानकारी इकट्ठा कर जांच शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को जलालपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें दिनेश बिंद पुत्र जगत प्रसाद बिंद ग्राम बसीपुर थाना सरायख्वाजा, लकी बिंद पुत्र अक्षयलाल बिंद निवासी वसीरपुर थाना सराख्वाजा और इसी गांव के अरविंद बिंद पुत्र कालीचरण बिंद शामिल थे। एएसपी सिटी के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई दो लोहे की छड़ और घटना में प्रयुक्त बाइक को भी कब्जे में ले लिया है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जौनपुर। एएसपी सिटी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तीनों हत्यारोपियों से पूछताछ में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई। उनके मुताबिक लड़की मृतक मुकेश बिंद के गांव की थी। उसकी किसी और से शादी छह जून को हुई लेकिन मुकेश (मृतक) शादी के बाद भी लड़की से संपर्क करने की कोशिश करता रहा। इस कारण लड़की के भाइयों ने मुकेश बिंद को मारने का प्लान किया। मुकेश को घटनास्थल लाने के लिए मुकेश के दोस्त लकी को कहा गया। लकी मुकेश को अपने दोस्त अरविंद बिंद ,जो टीडी कॉलेज में पढ़ता है के साथ घटना स्थल लाया। जहां लड़की के भाई नितेश बिंद व दिनेश बिंद और उनके दोस्त रोशन बिंद पहले से मौजूद थे। इन 5 लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल दो लोहे की छड़ को बरामद किया गया है। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने