जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में नवनिर्मित हाईवे पर बहरा गांव के पास मंगलवार की सुबह सात बजे बाइक और पिकअप में भिड़ंत से मौके पर ही बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई।
घनश्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र बडेरी निवासी सुभाष सिंह (48) अपनी पत्नी नीलम सिंह (45) के साथ ढकवा की तरफ से घर जा रहे थे। बाइक सवार दंपती हाईवे पर बहरा के समीप पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार आम लदी पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और दंपती को बदलापुर सीएचसी भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
थानाध्यक्ष कमलेश कनौजिया ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें