आजमगढ़। जिले के एक गांव में एकतरफा प्यार में युवक द्वारा खूनी खेल खेले जाने का मामला सामने आया है। एकतरफा प्यार में एक युवक बुधवार सुबह युवती के घर में घुस गया और उस पर चाकू से वार कर दिया। युवती के परिजनों ने उसे दौड़ाया तो छत से कूद पड़ा। इस दौरान बिजली के तारों की चपेट में आते हुए जमीन पर गिरकर वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवती और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के सराय मंदराज गांव निवासी एक युवक गांव की ही रहने वाली युवती से एकतरफा प्यार करता था। बुधवार सुबह युवती अपने घर की छत पर कुछ काम कर रही थी। इसी दौरान युवक भी किसी तरह छत पर चढ़ गया और युवती से प्यार स्वीकार करने का दबाव बनाने लगा। युवती ने इंकार किया और शोर मचाने लगी तो युवक ने पास रखे चाकू से उसके गर्दन पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। चीखपुकार सुनकर परिजन जब छत पर पहुंचे तो नजारा देखकर सन्न रह गए। युवक को पकड़ने के लिए दौड़ाया तो वो छत से नीचे कूद पड़ा। बगल से ही बिजली का तार गया हुआ था। जिसके संपर्क में आने के साथ ही वह नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। आननफान युवती और युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां युवक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। वहीं युवती की हालत डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि एकतरफा प्यार का मामला है। युवती चाकू लगने से घायल है तो वहीं युवक छत से कूद जाने के चलते घायल हो गया है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती के परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें