अदम्य साहस का परिचय देते हुए पुलिस वाले ने आग लगी सिलेंडर को दुकान से बाहर निकाला,दुकान व मालिक को जलने से बचाया

अदम्य साहस का परिचय देते हुए पुलिस वाले ने आग लगी सिलेंडर को दुकान से बाहर निकाला,दुकान व मालिक को जलने से बचाया

जौनपुर।  अदम्य साहस का परिचय देते हुए पुलिस वाले ने         ''खाकी के फर्ज के साथ निभाया मानवीय धर्म''

आरक्षी ,लक्ष्मीकांत गुप्ता

सिगरामऊ थाना पर नियुक्त आरक्षी लक्ष्मीकांत गुप्ता द्वारा साहस एवं बहादुरी का परिचय देते हुए स्वयं आग लगी सिलेंडर को दुकान से बाहर ले गये,जिससे दुकान व मालिक को जलने से बचाया।

कल थाना सिगरामऊ अंतर्गत संजय मोदनवाल पुत्र शिवशंकर मोदनवाल निवासी कस्बा सिंगरामऊ जौनपुर की दुकान में आग लगने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए,आरक्षी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने अपना साहस दिखाकर जान की परवाह न करते हुए सिलेंडर को दुकान से बाहर ले गये और सिलेंडर में लगी आग को बुझाते हुए दुकान मालिक और उसके दुकान को भी जलने से बचाया। जिसकी स्थानीय लोगों एवं साक्षियों द्वारा भूरि-भूरि प्रसंसा की गई।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने