जौनपुर । बीआरसी सिकरारा पर नवागत खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने प्रधानाध्यापकों की बैठक में विकास क्षेत्र सिकरारा को जनपद का पहला प्रेरक ब्लॉक बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने रोडवेज बस का उदाहरण देते हुए कहा की जिस तरह जनता का विश्वास प्राइवेट बस की तुलना में रोडवेज बस की तरफ बढ़ा है उसी तरह से शिक्षको को उत्कृष्ट विद्यालय बनाकर जनता का भरोसा जीतना होगा। उन्होंने 15 जुलाई तक प्रा० वि० ताहिरपुर की तरह प्रत्येक न्यायपंचायत में एक डिस्कवरी लैब स्थापित किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों को स्कूल रेडिनेस के सम्बन्ध में, पुरातन छात्र सम्मान समारोह आयोजित करने,योग सप्ताह मनाने अविलम्ब डीसीएफ प्रपत्र भरने, शिक्षकों द्वारा समय से विद्यालय उपस्थित रहने तथा गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान के सम्बन्ध में निर्देश दिया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह पूर्व माध्यमिक अध्यक्ष सुशील उपाध्याय ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह शैलेश चतुर्वेदी अनुपम श्रीवास्तव सुरेश यादव राजेंद्र प्रताप राजीव लोहिया संतोष सिंह संयुक्ता सिंह अवंतिका सिंह गीता सिंह उर्मिला यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
![]() |
शिक्षकों को संबोधित करते बीईओ, आंनद प्रकाश सिंह |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें