अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़। देवगांव पुलिस ने फेरी करने वालो के पास से जिगनी पुलिया के पास से 2500 रुपया व 6 अदद कम्बल व मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनाँक 28.06.2022 को मु0अ0स0 217/2022 धारा 394 भादवि बनाम सुरेश आदि 02 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । जिसकी पतारसी सुरागरसी व वाछित की गिरफ्तारी हेतु दिनांक-29.06.2022 को उ0नि0 उमेश चन्द्र यादव मय हमराह द्वारा  क्षेत्र मे मामूर थे कि सूचना प्राप्त हुई कि एक शातिर अपराधी मोटरसाइकिल से

मेहनाजपुर की तरफ से आ रहा था और घटना करने हेतु जाने वाला है अगर जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है । इस सूचना पर  तत्काल शेखपुर बच्छौली  बैरियर पर पहुचकर आने वाले संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग प्रारम्भ की गयी  कुछ देर बाद एक व्यक्ति मेहनाजपुर की तरफ से मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया जिसे कर्मचारियों की मदद से मौक पर घेरकर  समय 07.10 बजे पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम  सुरेश  पुत्र स्व0 अर्जुन राम ग्राम रामपुर ( रमनचपुर ) थाना देवगांव जनपद आजमगढ जिसका नियमानुसार जामा तलाशी  ली गयी तो उसके पहने हुए पैण्ट के बाए फेटे से एक अदद कट्टा .315 बोर  बरामद हुआ तथा पहने हुए शर्ट की बांयी देब से  100- 100 रूपये की  21 नोट  कुल  2100 रूपये  व 200 रूपये की 2 नोट कुल 400 रूपये बरामद  हुआ । इस प्रकार कुल 2500 रूपये  बरामद हुआ ।  बरामद कट्टा .315 बोर को सावधानी पूर्वक खोलकर देखा गया तो उसके पास मे  एक अदद  जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ तथा हीरो स्पेलेण्डर विना नम्बर की भौतिक सत्यापन किया गया तो चेचिस नं- MBLHAW 08 XKHJ 17551 व इंजन न. HA 10 AGKHJ 26345 का ई- चालान एप पर डालकर देखा गया तो गाडी का  नं0  UP 65 DQ 7539  बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 219/2022 धारा 411/414 भादवि व मु0अ0स0 220/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही नियमानुसार किया जा रहा है  । 

अभियोग पंजीकृत
(1) मु0अ0स0 219/2020 धारा 411/414 भादवि थाना देवगाँव आजमगढ़
(2) मु0अ0स0 20/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना देवगाँव आजमगढ
पूर्व मे पंजीकृत अभियोग – मु0अ0स0 217/2022 धारा 394 भादवि थाना देवगाँव आजमगढ

गिरफ्तारी का स्थान-  शेखपुर  बच्छौली पुलिया के पास
बारामदगी
(1) एक अदद कट्टा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कार0 .315 बोर
(2) 06 अदद कम्बल
(3) (3)एक  अदद मोटरसाइकिल विना नम्बर की
गिरफ्तार अभियुक्त
(1) नाम  सुरेश  पुत्र स्व0 अर्जुन राम ग्राम रामपुर ( रमनचपुर ) थाना देवगांव जनपद आजमगढ
गिरफ्तार करने वाली टीम
(1)उ0नि0 उमेशचन्द यादव थाना देवगांव आजमगढ़
(2)का0 विनोद यादव थाना देवगांव आजमगढ़
(3)का0 अखिलेश गौड़ थाना देवगांव आजमगढ़
(4)का0 सुधीर सोनी थाना देवगांव आजमगढ़।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने