आजमगढ़ । थाना मेंहनगर व0उ0 नि0 अजीत कुमार चौधरी मय हमराह द्वारा अभियुक्त प्रमोद चौहान पुत्र मिठ्ठू चौहान नि0 इब्राहिमपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ उम्र लगभग 24 वर्ष को समय 8.30 बजे राजघाट पुल देवईत से गिरफ्तार कर जामा तलाशी लिया गया तो अभि. के पास से एक अदद तमंचा .303 बोर व एक अदद जिंदा कारतुस.303 बोर (प्रतिबन्धित बोर) का बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 185/22 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है। पुछताछ से पता चलता है कि कुछ दिन पूर्व कट्टा लिये जिस व्यक्ति का फोटो फेसबुक पर वायरल हुआ था वह व्यक्ति यही है ।
#पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 185/22 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना मेंहनगर आजमगढ़
#गिरफ्तार अभियुक्त
प्रमोद चौहान पुत्र मिठ्ठू चौहान नि0 इब्राहिमपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ
#बरामदगी
एक अदद तमंचा .303 बोर व एक अदद जिंदा कारतुस.303 बोर (प्रतिबन्धित बोर)
#गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
व0उ0नि0 अजीत कुमार चौधरी मय हमराह का0 यशवन्त कुमार का0 कमलेश कुमार मौर्या।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें