प्रधान मंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगेगा प्रदेश का सबसे बड़ा रोजगार मेला

प्रधान मंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगेगा प्रदेश का सबसे बड़ा रोजगार मेला

वाराणसी। कोरोना काल में घर से दूर नौकरी करने वालों की परेशानियों को देखते हुए पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवकों को भरोसा दिलाया था कि आने वाले समय में नौकरियों उनके शहर या प्रदेश मिलेंगी। अब ये वायदा जल्द ही पूरा होने वाला है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रोजगार मेला प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगने जा रहा है। बता दें कि, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा मेगा जॉब फ़ेस्ट का आयोजन 4 और 5 जून को किया जा रहा है। जिसमें 55 से अधिक नामी कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी। आयोजकों को अनुमान है कि इस रोजगार मेले में बड़ी तादात में यूथ को रोजगार उपलब्ध होगा।
  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की पीआरओ व असिस्टेंट प्रोफ़ेसर नवरतन सिंह ने बताया कि 4 और 5 जून को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा वाराणसी में उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा जॉब फेयर लगने जा रहा है। इस मेगा जॉब फेस्ट में करीब 55 से अधिक कंपनियों आ रही है। जिससे पूर्वांचल समेत आस-पास के प्रदेशों के करीब 5000 अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि कोविड के समय के घर से दूर नौकरी कर रहे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस जॉब फेयर का उद्देश्य ये भी है कि युवाओं को उनके शहर,आस पास या प्रदेश में ही नौकरिया मिलें। इस जॉब फेयर में  महात्मा गांधी काशी  विद्यापीठ के छात्रों निशुल्क भाग ले सकेंगे। जबकि बाहर के प्रतिभागी को 200 रुपए से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जॉब फेयर का आयोजन विश्विद्यालय परिसर में होगा।
इसमें टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल, सर्विस सेक्टर, कंप्यूटर साइंस, रियल स्टेट, सेल एंड मार्कीटिंग, मीडिया हाउस ,वाटर इंडस्ट्री ,आईटी सॉफ्टवेयर ,बैंकिंग ,ज्वेलवरी ,एडुकेशन, ऑन लाइन एडुकेशन जैसी कई सेक्टर की कंपनी भाग ले रही है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने