रामनरेश प्रजापति
जौनपुर । शाहगंज -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय साहनी द्वारा सरपतहाँ थाने के एसआई राम नारायण गिरी सहित दो अन्य एसआई को सस्पेंड किया उनके इस नेक कार्य की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। तीन उ0नि0 को पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने व लापरवाही, अकर्मण्यता, अनुशानहीनता के आरोप में निलंबित किया गया।
दिनांक-31.05.2022 को उ0नि0 हैदर अली थाना सुरेरी जौनपुर, थाना सरपतहाँ पर पंजीकृत आर्म्स एक्ट के मुकदमें से सम्बन्धित माल मुकदमाती लेकर अभियोजन स्वीकृति हेतु कार्यालय जिलाधिकारी जौनपुर रवाना हुए थे, जिन्हे शिकायकर्ता महातिम पाण्डेय के मुकदमें में नाम निकालने के लिए 10000/ रुपया लेते हुए एंटी करेप्सन टीम, वाराणसी के ट्रैप टीम की प्रभारी संध्या सिंह द्वारा दिनांक-31.05.2022 को थाना मड़ियाहूँ पर मुकदमा पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया है, जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमित हुई। उपरोक्त के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा उ0नि0 हैदर अली को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।
![]() |
| आरएन गिरी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें