अग्निपथ योजना देश के युवाओं के साथ एक धोखा--डॉ प्रभात विक्रम सिंह

अग्निपथ योजना देश के युवाओं के साथ एक धोखा--डॉ प्रभात विक्रम सिंह

जौनपुर।  सरकार द्वारा लायी गयी अग्निपथ योजना के विरोध में आज पूरे देश मे कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध जताया गया । इसी कड़ी में आज मल्हनी विधानसभा के अंतर्गत विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम बक्श ब्लॉक अध्यक्ष डॉ प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में बक्शा ब्लॉक परिसर में स्थित महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर मौन रखकर किया गया । आये हुए कांग्रेस्सियो ने 30 मिनट तक मौन रहकर इस योजना का विरोध किया और अपनी मांगो की एक ज्ञापन विकास खंड अधिकारी बक्शा महोदय के माध्यम से भारत सरकार को भेज । मांग करते हुए डॉ प्रभात जी ने कहा कि ये योजना सेना की छवि और बच्चों के जीवन पर कुठाराघात है । हम चाहते है कि सरकार इस योजना को वापस लेते हुए पुरानी भर्ती प्रक्रिया लागू करे और युवाओं को सेना में पिछली सरकारो की तरह सेवा का मौका दे । इसके साथ ही डॉ प्रभात ने प्रशाशन द्वारा कॉंग्रेसियो को फोन करके डराने धमकाने और मौके पर न आने के लिए कहने की कड़े शब्दों में निंदा भी की ।। उनका कहना है कि शांति के साथ अपनी बात कहना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है ।

धारा 144 की आड़ में बक्शा थानाध्यक्ष महोदय का फोन करके लोगो को कार्यक्रम स्थल पर न आने के लिये कहना लोकतंत्र का अपमान है । वरिष्ठ कोंग्रेसी देवराज पांडेय से ने इस योजना के विरोध में अंत तक लड़ते रहने का दम दिखाया और सरकार को आगाह किया। उक्त मौके पर डॉ प्रवेश,राजीव निषाद (ब्लॉक अध्यक्ष सिकरारा-) ,चंद्रजीत गुप्ता(जिलाध्यक्ष  व्यापार प्रकोष्ठ ) आदि उपस्थित रहे ।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने