कासगंज । जनपद में तैनात एक दारोगा इन दिनों चर्चाओं में हैं। अमांपुर थाना क्षेत्र के एक दारोगा को फ्री में खाना महंगा पड़ गया। पहले खाना खा लिया बाद में जब ढाबा संचालक ने रुपए मांगे तो दारोगा ने जेल भेजने की धमकी दे दी।
मामले में एसपी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से सीओ सहावर को जांच सौंप दी है।
ढाबा संचालक को दी जेल भेजने की धमकी
मामला मंगलवार रात का है। अमापुर क्षेत्र के उप निरीक्षक गोपाल सिंह पर खाना खाने के बाद रुपए न देने का आरोप लगा है। ढाबा संचालक ने खाना खाने के बाद उपनिरीक्षक से रुपए मांगे तो उन्होंने जेल भेजने की धमकी दे दी। इस मामले का वीडियो ढाबा पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और यह वीडियो वायरल होने लगा।
वीडियो पर लिया एसपी ने संज्ञान
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने घटना को संज्ञान में लिया। सीओ सहावर को मामले की जांच सौंप दी। एएसपी अनिल कुमार को निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि इस जांच रिपोर्ट का परीक्षण करें जो भी तथ्य सामने आए उसके आधार पर अपनी रिपोर्ट बनाएं। एसपी के निर्देश मिलने के बाद एएसपी ने सीओ सहावर से तत्काल रिपोर्ट मांगी है ।
शिकायत मिलने पर मांगी गई रिपोर्ट
उपनिरीक्षक ने खाना खाया फिर रुपए न देने का आरोप लगा। शिकायत मिली है कि उन्होंने खाना खाने के एवज में रुपए नहीं दिए। इस मामले की जांच एसपी ने सीओ सहावर को दी है। मैं इस मामले की निगरानी कर रहा हूं। रिपोर्ट मांग ली गई है। साभार जेएनएन।
![]() |
सफेद टी शर्ट में दरोगा गोपाल सिंह |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें