जौनपुर। ड्रग इंस्पेक्टर ने गुरुवार को मेडिकल स्टोरों की जांच की, जांच के दौरान दवा विक्रेताओं के यहां धमकी देकर जबरिया सुविधा शुल्क लिए जाने का आरोप लगाया गया है।
बताते हैं कि सुजानगंज से लेकर बेलवार बाजार तक जांच के दौरान कई मेडिकल स्टोर बंद कर भयवश दुकानदार भाग गए।
जायसवाल मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर जांच के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश द्विवेदी ने बताया कि सभी मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना अनिवार्य है। मेडिकल स्टोर द्वारा किसी डाक्टर के पर्ची के बिना दवा न दी जाय तथा बच्चों को प्रतिबंधित दवा न दें। नशीली दवा पूर्ण रूप से बंद होनी चाहिए। आदि नियम की बात कर दुकान दारों का शोषण किया जाता है और खूब धन उगाही की जाती है। यह आरोप सुजानगंज के साथ ही मछलीशहर, बदलापुर, शाहगंज, केराकत, मड़ियाहु बदलापुर के भी दुकानदारों ने लगाए हैं।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें