नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले में नाबालिग से रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पीड़िता की मां ने फूलपुर पवई थाने में शिकायत कराई थी। पीड़िता को रात में अंसार पुत्र असगर नट निवासी नकटूआ बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा कर विवेचना शुरू कर दी। आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी।शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया की पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता नाबालिग भी बताई जा रही है।
आरोपी पीड़िता को धमकी देकर रेप की घटना को अंजाम देता था। पीड़िता भी लोक लाज के डर से यह बात किसी से कह नहीं पाती थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नीचे मिल्कीपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से न्यायालय आरोपी को जेल रवाना करेगा।साभार डीबी।

पकड़ा गया नबालिग से दुष्कर्म का आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने