एसएसपी ने उप निरीक्षक सहित कई पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर

एसएसपी ने उप निरीक्षक सहित कई पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर

प्रयागराज । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के सख्त तेवर रुकने का नाम नहीं ले रहा है वे जहां भी किसी पुलिसकर्मी की गलती को पकड़ लेते हैं उसे वह दंडित जरूर करते हैं चाहे वह किसी भी पद पर हो।

इसी क्रम में उन्होंने खीरी थाना में तैनात मुख आरक्षी अष्टभुजा सिंह को थाने से लाइन में भेज दिया और क्षेत्राधिकारी चतुरथ के कार्यालय में तैनात एक आरक्षी प्रणव मिश्रा को भी लाइन हाजिर किया ।

इसके पूर्व सराय ममरेज थाने के अंतर्गत जंघई चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार त्रिवेदी को भी लाइन हाजिर कर दिया था यह भी बताना उचित होगा कि शनिवार को जनसुनवाई करते हुए एक सिपाही की शिकायत घूस लेने की आई और किसी महिला ने बयान दिया कि उससे ₹900 लेने के बावजूद भी उसका काम नहीं किया गया

जिसको तुरंत संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने उस महिला से कई फोटोग्राफ दिखाकर चौकी में तैनात सिपाहियों में पैसा लेने वाले की शिनाख्त करवाई और उसे तुरंत लाइन हाजिर कर दिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तेवर से भले ही पुलिस महकमा परेशान हो लेकिन आम जनता में बहुत ही अच्छा संदेश जा रहा है ।

इसके पूर्व याद होगा सरकार द्वारा दिए गए सीयूजी नंबर पर काल करने परथाना प्रभारी झूसी के द्वारा न जवाब देने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं टेस्ट किया और थानाध्यक्ष से पूछने पर सही उत्तर न देने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया था। साभार एसपी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने