आजमगढ़ । अंबारी नगर पंचायत माहुल के वार्ड नंबर दो गौसपुर में मंगलवार को बिजली कनेक्शन काटे जाने से नाराज ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लाइनमैन को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची माहुल चौकी की पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर लाइनमैन को मुक्त कराया।
अवर अभियंता ने माहुल पुलिस चौकी पर सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने की तहरीर दिया है। क्षेत्र में इन दिनों बिजली चोरी को रोकने के लिए विभाग द्वारा सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा। इसी क्रम में बिजली विभाग की एक टीम वार्ड नंबर दो के गौसपुर मोहल्ले में पहुंची और चेकिंग के दौरान कई लोगों के बिजली के तार को खंभे से काट दिया। इससे नाराज लोगों ने संविदा लाइनमैन रमेश यादव सहित बिजली विभाग के कर्मचारियों को बंधक बना लिया। उनसे काटे गए कनेक्शन को जोड़ने की मांग करने लगे। बंधक बने कर्मचारियों ने इसकी सूचना विद्युत उपकेंद्र माहुल के अवर अभियंता मनोज कुमार को दिया। अवर अभियंता माहुल चौकी पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और बंधक बने कर्मचारियों को मुक्त कराया और मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को लिखित तहरीर दी गई। इस संबंध में अवर अभियंता ने बताया कि विभाग द्वारा विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे कुछ लोग अवरोध उत्पन्न कर रहे जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।
25 लोगों पर दर्ज हुआ विद्युत चोरी का मुकदमा
सरायमीर। विद्युत उप केंद्र सरायमीर के राजापुर सिकरौर गांव में मंगलवार को अधिशासी अभियंता रामपाल यादव के नेतृत्व में खंड अधिकारी मोहर सिंह चौहान, अवर अभियंता आशुतोष गुप्त, निखिल शेखर सिंह, विजलेंस टीम के जेई मनोज सिंह ने सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान चोरी से विद्युत का उपयोग करते 25 लोग पकड़े गए। जिनके विरुद्ध विद्युत विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया। 10 बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया। अवर अभियंता सरायमीर आशुतोष गुप्ता ने सभी विद्युत बकायेदारों को अगले तीन दिन के अंदर बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दें। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें