भाजपा सांसद से बदमाशो ने 10 लाख रूपये मांगी रंगदारी, पुलिस ने दर्ज किया केस

भाजपा सांसद से बदमाशो ने 10 लाख रूपये मांगी रंगदारी, पुलिस ने दर्ज किया केस

भदोही। सांसद रमेश बिंद के मोबाइल फोन पर अज्ञात बदमाशो ने 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगी है। मांगी गयी रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में तीन जुलाई को कोतवाली ज्ञानपुर में अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच करी रही है।

भाजपा सांसद रमेश बिंद ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह 29 जून को अपने बच्‍चो से मिलने जा रहें थे इसी बीच उनके मोबाइल फोन पर एक नंबर से मिस्‍ड काल आया, कुछ ही देर बाद दूसरी बार फोन आया तो वह काल को रिसीव कर लिया।
सांसद ने बताया कि अज्ञात व्‍यक्ति ने दस लाख रूपये की रंगदारी मांगी। इतना ही नही रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले की शिकायत दो जुलाई को पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार से की। एसपी के निर्देश पर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस मोबाइल फोन नंबर के माध्‍यम से बदमाशो तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है। सांसद ने बताया कि पुलिस मामले की अपने स्‍तर से जांच कर रही है। इस समय वह दिल्‍ली में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहें है। कार्यक्रम संपन्‍न होने के बाद जिले में आएंगे और एसपी से मिलेंगे। थानाध्‍यक्ष अरबिंद कुमार पांडेय ने बताया कि सांसद के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने