जौनपुर । जलालपुर थाना क्षेत्र के बराई हाईडिल पर प्राइवेट लाइनमैन भरत गोंड पुत्र प्यारेलाल गोंड निवासी कुसियाँ, जलालपुर जौनपुर का रहने वाला है।
दुबेपुर गाँव में विद्युत गड़बड़ी ठीक करने गया था।
उक्त युवक अभी फॉल्ट ठीक कर ही रहा था और बराई के हाइडिल के एसएसओ मुलायाम सरोज को फोन पर सटडाउन करने को कहा, एसएसओ ने सटडाउन तो किया लेकिन लाइन जोड़ते समय पुनः बिना लाइनमैन को बताएं ही पुनः ग्रिड चालू कर दिया जिससे पीड़ित भरत गोंड विद्युत स्पर्शघात से बुरी तरह से झुलस गया। सूचना मिलने पर सचिन लाइनमैन पहुँचे और एम्बुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल ले गए जहां इनकी हालात गम्भीर बताई जा रही है।
 |
विद्युत स्पर्शघात से झुलसा प्राइवेट लाइनमैन |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें