आजमगढ़ । जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले के फरिहां चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश तिवारी और कांस्टेबल को निलंबित किया है। इसके साथ ही फरिहां चौकी पर तैनात सभी 15 कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण के लिए लाइन हाजिर किया है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी देर रात को भटकते हुए फरिहा क्षेत्र में स्थानीय लोगों को मिली थी। जिसकी उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने लड़की को पकड़ा और से पूछताछ की मामले में पुलिस ने लड़की के पास मिले रूपए अपने पास रख लिए। पूछताछ के बाद लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया। लड़की के पास मौजूद मोबाइल तो परिजनों को लौटा दिया। लेकिन नगदी पुलिस ने वापस नहीं किया।
एसपी बोले जांच में सच पाई गई बातें
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने जनसुनवाई में आकर पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने लड़की को तो वापस कर दिया। पर लड़की के पास मिले पैसे को वापस नहीं किया। मामले की शिकायत मिलने पर इस मामले की एसपी ट्रैफिक से जांच कराई गई। इस जांच में शिकायत सही पाई गई। इसे ध्यान में रखते हुए फरिहां चौकी में तैनात सभी 15 कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण के लिए पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया गया। एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि चौकी प्रभावित न हो इसलिए 15 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। एसपी का कहना है कि इन सभी कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इन कर्मचारियों को हटाया गया
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिन कर्मचारियों को हटाया गया उनके नाम इस प्रकार से हैं। फरिहां चौकी पर तैनात जयशंकर यादव, फूलन यादव, इरफान खान, अमित तिवारी, सुनील यादव, संतोष गुप्ता, शुभम चौधरी, राम आशीष, रोहित कुमार, अभिषेक चौधरी, सुरेश यादव, शशांक पांडेय प्रमुख हैं। इनके स्थान पर पुलिस लाइन से 15 कर्मचारियों को फरिहां चौकी पर तैनात किया गया है। साभार डीबी।
![]() |
एसपी अनुराग आर्य, आजमगढ़ |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें