आजमगढ़ । लालगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य के पहुंचने की सूचना पर भारी संख्या में फरियादी वहां पहुंच गए। काफी दिनों के बाद जिलाधिकारी और एसपी के लालगंज आने के बाद फरियादियों में आशा जाग गई कि उनकी समस्याओं का समाधान होगा।
राजस्व से संबंधित 110, पुलिस से संबंधित 31, विकासखंड से संबंधित 12, लोक निर्माण विभाग से संबंधित 4, विद्युत से संबंधित 9, आपूर्ति खाद्य एवं रसद विभाग से संबंधित 4, स्वास्थ्य से संबंधित 1, नगर पंचायत से संबंधित 3, समाज कल्याण से संबंधित 4, चकबंदी से संबंधित एक तथा अन्य 9 मामलों समेत कुल 188 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। जिसमें से 16 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
दिव्यांग ने सुनाई अपनी आपबीती
कटघर लालगंज के राम सुरेश ने प्रार्थना पत्र दिया कि वह दिव्यांग व्यक्ति हैं और उनके रहने के लिए आवास नहीं है, उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाए। डंडवल गांव के राजेश आदि ने पट्टे की जमीन पर कब्जा न कर पाने की शिकायत की थी। उनका आरोप है कि अपात्र लोग उक्त भूमि से लाभ अर्जित कर रहे हैं। जबकि, वह गरीब व्यक्ति है और उसे कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है।
पक्के मकान से संबंधित मामले भी आए
उबारपुर लखमीपुर के उमेश कन्नौजिया ने धोबिया लोक नृत्य सेवा संस्थान की जमीन को पैमाईश करा कर सुरक्षित कराए जाने की मांग की। तरवां थाना के बेला गांव की महिला सुनीता यादव ने मकान की छत न लादने देने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनका परिवार बरसात में बिना छत के रहने को विवश है। सराय मारूफ स्थित राम जानकी मंदिर के प्रबंधक शिवानंद दास ने मंदिर की जमीन पर टीनशेड डालकर कब्जा किए जाने की शिकायत की।
इस अवसर पर एसडीएम एसएन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी, तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार पंकज शाही, ईओ राम बचन यादव, खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह, एडीओ पंचायत ओपी सिंह, देवगांव कोतवाल शशि मौली पांडे, तथा अन्य विभागों के कर्मचारी व अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी और एसपी आजमगढ़ ने तहसील प्रांगण में हरिशंकरी का पौधा रोपित किया। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें